दरभंगा, दिसम्बर 10 -- बहेड़ी। विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने मंगलवार को समधपुरा पंचायत के अधारपुर गांव पहुंचकर तीन अग्निपीड़ित महिलाओं को आपदा राहत मद से 12-12 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट मानना है कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। घटना के तीन दिनों के अन्दर सभी पीड़ितों को राहत राशि उपलब्ध करा दी गई है। मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार, भाजपा नेता लालबहादुर सिंह, संतोष साह, राजस्व कर्मी अमित कुमार, मनीष कुमार, अंकित झा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...