अररिया, दिसम्बर 10 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में रविवार देर रात्रि भीषण अग्निकांड में आठ परिवार का आठ घर जलकर राख हो गया था। इस घटना में दो मवेशी की झुलसने से मौत हो गयी थी और दस लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ था। अग्नि पीड़ितों का सब कुछ जल जाने के बाद खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। सोमवार को नरपतगंज विधायक देवयंती यादव अग्नि पीड़ितों के बीच सुख राशन कपड़े आदि का वितरण कराया। कहा कि इस अग्निकांड में पीड़ित मनोज ठाकुर ,रवि ठाकुर, सनोज ठाकुर, गौरी शंकर ठाकुर ,शिव शंकर ठाकुर , संत रूपी देवी ,सोनी देवी ,हरिशंकर ठाकुर का सब कुछ जलकर राख हो जाने से सभी पीड़ित के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशासन द्वारा उन लोगों को राहत सामग्री एवं सहायता राशि मुहैया...