सुपौल, नवम्बर 25 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि छातापुर के नव निर्वाचित विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू मंगलवार दोपहर दो बजे भीमपुर से होते हुए हुए छातापुर मुख्यालय आएंगे। इस क्रम में बाजार समेत ब्लॉक चौक और डहरिया, घिवहा पंचायत मुख्य मार्ग से जायेंगे। बता दें कि इस बार का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वो पहली बार वह क्षेत्र भ्रमण करने आएंगे। इस बाबत भाजपा नेता गौरी शंकर भगत ने बताया कि 25 नवंबर को स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद जताने धन्यवाद मार्च के तहत छातापुर पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...