गंगापार, जून 8 -- 12 साल पहले विधायक निधि से मांडा थाने के आवासीय परिसर में लगा वाटर फ्रीजर दस घंटे भी नहीं चला और न ही कार्यदायी संस्था के खिलाफ कोई जांच या कार्रवाई ही हुई, जिससे लोगों में तरह तरह की चर्चा है। वर्ष 2013 में तत्कालीन विधायक मेजा गिरीश चंद्र उर्फ गामा पांडेय के विधायक निधि से मांडा ब्लॉक के सामने मांडा थाने के आवासीय परिसर में साढ़े सात लाख रुपये के लागत से एक वाटर फ्रीजर आरओ लगाया गया। इसके उद्घाटन अवसर पर तत्कालीन विधायक गामा पांडेय ने आरओ चलाया, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद से आज तक यह वाटर फ्रीजर दोबारा नहीं चल पाया। उद्घाटन अवसर पर तत्कालीन विधायक ने कहा था कि इस मशीन से अब मांडा थाने व ब्लॉक के कर्मचारियों व फरियादियों को बीस रुपये बोतल का पानी नहीं खरीदना होगा, लेकिन उद्घाटन के बाद से आज तक कभी भी इस फ्रीजर से ...