साहिबगंज, फरवरी 23 -- बोरियो। बोरियो हाइवे स्थित पेयजल व स्वच्छता विभाग अवर प्रमण्डल कार्यालय के बगल में अस्थायी बस स्टैंड के यात्रियों के लिए पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी निधि से करीब 6 लाख की लागत से निर्माण करवाया था I शौचालय बंद एवं बेकार पड़ा है। यात्रियों के व्यवहार में नहीं आ रहा है। पांच साल पूर्व बना यह शौचालय बना है। शौचालय का उपयोग नहीं होने से यात्री गण काफी परेशान हैं। सबसे अधिक परेशानी महिला यात्रियों के साथ होती है। इस संबंध में चालक संघ के मो. अनवर ने बताया कि जब से शौचालय बना है, तब से इसका उपयोग नहीं हुआ है। शौचालय के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। शौचालय का पैन, टंकी एवं पाइप खराब हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...