बरेली, अक्टूबर 13 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। शासन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधायक निधि की दूसरी किस्त जारी कर दी है। जिले के नौ विधायकों और दो एमएलसी के लिए ढाई-ढाई करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी। विधायक निधि के तहत विधायकों को हर वर्ष पांच-पांच करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जाते हैं। इस राशि से विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी स्थानीय विकास कार्य कराते हैं। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर डीआरडीए को दिए जाते हैं। पहली किस्त के रूप में ढाई-ढाई करोड़ रुपये जून में जारी हुए थे। अब शेष ढाई करोड़ रुपये जारी हो गए हैं। कुछ विधायक पूर्व में ही अपने प्रस्ताव दे चुके हैं। शेष के प्रस्ताव भी अब आने शुरू हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...