अल्मोड़ा, दिसम्बर 20 -- विधायक मनोज तिवारी ने भैंसियाछाना ब्लॉक में सल्ला गांव के तोक कफड़खान में भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनी। लोगों ने पेयजल, बंदरों, सुअरों के आतंक, व सोलर लाइट की समस्या बताई। विधायक ने पेयजल टैंक के निर्माण को चार लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। साथ ही अन्य समस्याओं के निदान का भी आश्वासन दिया। यहां कांग्रेस के जिला महामंत्री दिनेश पिलख्वाल, जगदीश ठठोंला, पूरन सिंह देवड़ी,बलवंत टम्टा, हर्ष सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...