दुमका, जनवरी 3 -- जामा। जिला स्तरीय 10 दिवसीय सिलाई मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार जामा में किया गया। यह प्रशिक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में आयोजित है। कार्यक्रम की तिथि 2 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। यह कार्यक्रम जेएसएलपीएस के अजीविका कार्यक्रम के तहत हो रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. लुईस मरांडी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही अनुसूचित जनजाति के 42 महिलाओं के बिच सिलाई मशीन वितरण किया। इसके पश्चात संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कौशल विकास कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। सिलाई प्रशिक्षण से महिलाएं स्वरोजगार स्थापित कर अपने परिवार की आर्थिक स...