पिथौरागढ़, जनवरी 30 -- बेरीनाग। विधायक फकीर राम टम्टा ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनीं। गुरुवार को विधायक ने रामंदिर, चाख, बिरौली, ग्वाल क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रमुखता से पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। उन्होंने समय-समय पर जनता दरबार लगाने की भी मांग रखीं। विधायक टम्टा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सरकार गंभीर है। उन्होंने सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताया। यहां गणाई मण्डल अध्यक्ष जगदीश मेहता, दीवान सिंह, जगदीश सिंह, मोहन सिंह, प्रताप सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...