पिथौरागढ़, सितम्बर 28 -- श्री नागदेव रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ। रामलीला मंचन के पहले दिन नट नटी संवाद,नारद संवाद, रावण कुंभकर्ण का भगवान शिव से वरदान प्राप्त करना, राम जन्म तक का सुंदर मंचन किया गया। बीती रात को विधायक फकीर राम टम्टा ने दीप जलाकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। विधायक टम्टा ने कहा कि भगवान राम हम सबकी आस्था से जुड़े हैं। हमें भगवान राम के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। नट नटी की भूमिका कल्पना और नेहा, नारद की मनोज पंत, रावण की महेश बिष्ट, कुंभ कर्ण की कैलाश चन्याल, शिव की भूमिका विनोद पाठक ने निभाई। इस दौरान बेरीनाग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी‌एम पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष हेमवती पंत, ज्येष्ठ प्रमुख धीरज बिष्ट, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बलवंत धानिक, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कार्की, कमलेश पंत, देव...