बोकारो, नवम्बर 17 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने चंद्रपुरा पहाड़ी में कमला माता भवन नामक सामुदायिक भवन सहित कई योजनाओं की नींव रखी। विधायक ने मंदिर के सौंदर्यीकरण का भरोसा भी मंदिर कमेटी को दिया। उन्होंने कांग्रेसियों के साथ पौधरोपण भी किया। पुजारी ललन पांडेय, मोनू पांडेय व प्रशांत पांडेय के मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, संतन सिंह, मंटू महथा, रूपलाल गोप, मो सलीम, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार, सुधीर कुमार, विनोद सिन्हा, भागीरथ वर्मा, राजेश विश्वकर्मा, भूषण प्रसाद, भीम महतो व एचके हलदर सहित कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...