मेरठ, नवम्बर 29 -- भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा का फर्जी लेटर पैड बनाकर और इस पर विधायक के फर्जी हस्ताक्षर करने का खुलासा हुआ है। डीआईजी कार्यालय पर विधायक के लेटर पैड पर एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की गई। शक होने पर डीआईजी की ओर से विधायक गौरीशंकर से पत्राचार किया गया। विधायक ने जवाब दिया इस तरह की कोई शिकायत नहीं की गई। ब्रह्मपुरी थाने में गाजियाबाद/बागपत एमएलसी प्रतिनिधि गुलफामुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेरठ डीआईजी कार्यालय पर जून 2025 को जालौन के उरई विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा के लेटरपैड पर मोहम्मद उवैश नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की गई। शिकायत लेकर गुलफामुद्दीन (सदस्य भाजपा उत्तर प्रदेश, एमएलसी जिला प्रतिनिधि गाजियाबाद) निवासी प्रीत विहार मुरादनगर आया था। लेटरपैड को देख शक हुआ तो डीआईजी कार्यालय से विधा...