आजमगढ़, दिसम्बर 20 -- मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल विभाग की ओर से 22 और 23 दिसंबर को पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज, गौरा, मेंहनगर में विधायक खेल स्पर्धा आयोजित की जाएगी। पहले दिन एथलेटिक्स, कबड्डी, भारोत्तोलन एवं वॉलीबाल तथा दूसरे दिन कुश्ती, फुटबॉल, जूडो एवं बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन होगा। एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 800 व 1500 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद एवं डिस्कस थ्रो में खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बीच प्रातः 9 बजे से आयोजित की जाएगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में आधारकार्ड की कॉपी लाना अनिवार्य रहेगा। यह जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मेंहनगर अ...