कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- कुशीनगर। विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन हाटा विधान सभा में पांच एवं छह दिसंबर को श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज हाटा के खेल मैदान में होगा। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हाटा शशि प्रभा सिंह द्वारा कराया जाएगा। पांच दिसंबर को एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, भारोतोल्लन एवं छह दिसंबर को वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो कराया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र हाटा के अंतर्गत आने वाले समस्त प्रतिभागी अपने आधार कार्ड के साथ पांच दिसंबर दिन शुक्रवार को सुबह नौ बजे खेल मैदान पर पहुंच जायें। प्रतियोगिता का शुभारंभ हाटा विधायक मोहन वर्मा द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हाटा शशि प्रभा सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...