सोनभद्र, दिसम्बर 25 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर स्थित हाइडिल मैदान पर गुरुवार को एक माह तक चलने वाले विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ भव्य तरीके से हुआ। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने खेल महाकुंभ का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर किया। आयोजक सदर विधायक भूपेश चौबे ने इस अवसर पर कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है । इसके उपरांत खेल मैदान पर उपस्थित समस्त अतिथियों व खिलाड़ियों ने वंदे मातरम गान किया गया। शांति के प्रतीक कबूतर भी मुख्य अतिथिगणों के माध्यम से उड़ाए गए तिरंगे के रूप में गुब्बारे भी आसमान में छोड़े गए। पूरा खेल मैदान भव्य तरीके से रोमांचित हो रहा था। खेल मैदान में मौजूद हर दर्शक हर खिलाड़ी रोमांच से भर गया था। खेल महाकुंभ ...