बाराबंकी, दिसम्बर 27 -- रामसनेहीघाट। खेल से युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है, जिससे शारीरिक मजबूती के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी तेजी से होता है। इससे न केवल परिवार बल्कि समाज और देश का समग्र विकास संभव होता है। यह बात उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री व दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने शनिवार को स्थानीय मिनी स्टेडियम में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा के द्वितीय दिवस के शुभारंभ अवसर पर कही। राज्य मंत्री ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। सरकार ग्रामीण व शहरी प्रतिभाओं को मंच देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। विधायक खेल स्पर्धा का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर उनकी छिपी प्रतिभा को निखारना है। विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे दिन शनिवार को सीनियर वर्ग में बैडमिंटन, कुश्ती और कबड्डी प्रति...