गढ़वा, जून 8 -- मेराल। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल रविवार को विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से मिलकर 12 सूत्री सुझाव पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन सहित अन्य शामिल थे। विधायक ने सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित विभाग और अपने विधायक मद से कार्य कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित हैं। उनकी मांगों में सभी आदर्शों का प्रतिमा स्थापित करने, सभी प्रखंड के लिए एक-एक एंबुलेंस देने, खेल स्टेडियम का निर्माण सहित अन्य मांगें शामिल हैं। मौके पर मंडल अध्यक्ष रूपू महतो, मनोज कुमार जायसवाल, कृष्ण प्रसाद कुशवाहा, धनंजय चौधरी, रोहित कुमार सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...