गढ़वा, अगस्त 18 -- गढ़वा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप की ओर से नगर परिषद क्षेत्र में जनहित में व्याप्त समस्याओं के समाधान और त्वरित कार्रवाई करने के लिए विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। विधायक की ओर से सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया गया। मौके पर शुभम केसरी, विमल केसरी, शुभम चौबे, करण चंद्रवंशी, चंदन स्वामी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...