रायबरेली, जुलाई 14 -- ऊंचाहार, सवंददाता। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पांडे और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव पाल की मौजूदगी में सवैया हसन स्थित कार्यालय पर पाल समाज की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम अहिल्या बाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई। समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीरामपाल ने कहा कि विधायक मनोज कुमार पांडेय एक मात्र ऐसे विधायक हैं जिन्हें पाल समाज की चिन्ता है। जो सदन में बैठकर पाल समाज के लोगों के लिए शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ और विकास की बात करते हैं। इसलिए पूरे पाल समाज के लोगों को एकजुट होकर विधायक के साथ रहना है। विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि पाल समाज के लोगों से उनका हमेशा से लगाव रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पाल समाज के ल...