धनबाद, जुलाई 23 -- धनबाद। धनबाद विधायक राज सिन्हा को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पसंद नहीं आई। मौके पर पहुंच कर उन्होंने विरोध किया एवं डीसी से भी शिकायत की। विधायक ने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे पर हंगामा हो, इसलिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। शहर को खंडहर जैसा बनाया जा रहा है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करना उद्देश्य नहीं है। कार्रवाई के नाम पर जिला परिषद की दुकान का शटर उखाड़ दिया गया। काफी पैसा खर्च कर दुकानदारों ने लाइटिंग व आकर्षक बोर्ड आदि लगाए है, जिसे तोड़ दिया गया है। कार्रवाई के बाद शहर की सूरत बिगाड़ दी गई है। लगता है कि इस तरह का अभियान चलाकर धनबाद के अफसर राष्ट्रपति के कार्यक्रम को फ्लॉप करना चाह रहे हैं। शहर की सड़कों पर पानी बह रहा है इसकी चिंता नगर निगम को नहीं है। गया पुल के पास सड़क की क्या स्थिति है इसपर ध्या...