लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- कस्बा बरवर निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता माहताब आलम सोनू ने क्षेत्रीय विधायक से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा है। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह को सौंपे मांग पत्र में माहताब आलम ने कस्बा बरवर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग की है। दरअसल पिछली कई सड़क दुर्घटनाओं सहित अन्य आकस्मिक स्थितियों में एंबुलेंस के देरी से पहुचने की वजह से घायलों को समय पर इलाज न मिल पाने की समस्या प्रकाश में आई। जिससे कई घायलों की मौत हो गई । विधायक ने पीएचसी बरवर के लिए शीघ्र ही एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...