मधुबनी, अप्रैल 29 -- राजनगर, एप्र। पूर्व मंत्री सह राजनगर के विधायक डॉ रामप्रीत पासवान को अपशब्द कहने व जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित के मामले में गोविन्द राज भगत के खिलाफ राजनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अभियुक्त गोविन्द राज भगत, पिता राजकिशोर भगत राजनगर के स्टेशन रोड सुभाष चौक मुहल्ला का रहनेवाला है। उसपर विधायक को अपशब्द कहने, जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित करने व सोशल मिडिया पर विधायक व उनके मां को गाली का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार विधायक डॉ रामप्रीत पासवान 23 अप्रैल को राजनगर स्टेशन रोड सुभाष चौक मुहल्ला में लोगों से संपर्क कर रहे थे। उसी दौरान गोविन्द राज भगत वहां पहुंचा एवं स्टेशन रोड मुहल्ला में जलजमाव की समस्या का निदान हेतु नाला निर्माण नहीं होने से आक्रोशित होकर विधायक को अपशब्द कहा। एवं जातिसूचक शब्द का प्रयोग...