प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शादी समारोह से लौट रहे अपनादल (एस) के विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल की गाड़ी ओवरटेक कर एक युवक विवाद करने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। विश्वनाथगंज विधायक शुक्रवार देर रात शादी समारोह से घर लौट रहे थे। जेठवारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज बाजार के पास एक बाइक सवार ने उन्हें दो बार ओवरटेक किया तो उनके बीच विवाद होने लगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक सवार ने विधायक को अपशब्द कहे तो उन्होंने पुलिस बुला ली। पुलिस आरोपी अतुल शर्मा को गिरफ्तार कर थाने ले गई। बाद में उसका शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...