पीलीभीत, अगस्त 11 -- बरखेड़ा। भाजपा बरखेड़ा मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विधायक स्वामी प्रवक्तानंद के साथ रविवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। कई गांवों में भ्रमण के बाद जिरौनिया पहुंचकर संपन्न हुई। संगठन के निर्देश पर रविवार को तमाम कार्यकर्ता नवादा महेश शिव मंदिर के पास एकत्र हुए। वहां मुख्य अतिथि विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सोनू वाल्मीकि, विधानसभा संयोजक अमित कुशवाह ने तिरंगा यात्रा को रवाना करवाया। शिव मंदिर से शुरू हुई यात्रा बाजार रोड होते हुए गांव पिपरा खास, मूसेपुर, बर्रामऊ होते हुए ब्लॉक चौराहे पहुंची। वहां से मेन रोड होते हुए जिरौनिया पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल कश्यप, महामंत्री दीपक सोनकर, डीपी गंगवार, ...