अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर विधायक मुक्ता राजा द्वारा स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए गए सवालों के बाद विभाग में खलबली मच गई है। विधायक ने एडी हेल्थ को भेजे पत्र में 12 अहम बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। अब प्रभारी एडी हेल्थ डॉ. मोहन झा ने इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने जिन बिंदुओं पर सवाल उठाए हैं उनमें हेल्थ एटीएम की कार्यक्षमता, एंबुलेंस की संख्या व डीजल खपत, अस्पतालों में मरीजों की औसत संख्या, इलाज की स्थिति, विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता, मशीनों की कार्यशीलता, ब्लड बैंक, ऑपरेशनों का डेटा, दवा की खरीद और रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता जैसे विषय शामिल हैं। साथ ही निजी अस्पतालों के मानक और रेड क्रॉस सोसाइटी के बजट व कार्यप्रणाली की भी जान...