गिरडीह, मई 26 -- सरिया, प्रतिनिधि। लगातार लो वोल्टेज, अधिक बिजली बिल, नंगे तार की वजह से दुर्घटना जैसी बिजली समस्या झेल रहे सरिया बाजार के काला रोड वासियों को शनिवार को बड़ी राहत मिली। जब इस रोड में 440 वोल्ट के नंगी तार को बदला गया क्योंकि आंधी व बारिश में ये तार झूल जाते थे व घटना होती थी। इसकी चपेट में आकर कुछ दिन पूर्व एक जानवर की मौत हो गई थी जिसके बाद से काला रोड वासियों में आक्रोश था। उसके बाद हाईस्कूल में हुई एक बैठक में भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता फागु पंडित के नेतृत्व में लोगों ने एक आवेदन विधायक नागेंद्र महतो को सौंपा। विधायक ने आवेदन पर कार्रवाई करते हुए एसी को दिशा निर्देश दिया जिसके कुछ ही दिन बाद शनिवार को तीनों फेज के नंगे तार बदले गए। स्थानीय लोगों ने इस बाबत पर विधायक को धन्यवाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...