भागलपुर, फरवरी 19 -- 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर, गोपालपुर क्षेत्र के विधायक ने हंगामा किया था। इसी को लेकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए आजाद हिंद मोर्चा के राजेंद्र यादव ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए धरना दिया। नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के कचहरी मैदान में राजेंद्र यादव ने धरना में विधायक पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की। कहा, अगर विधायक पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह जिलाधिकारी के कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...