सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर। भाजपा से नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। विधायक के समर्थक ने कोतवाली सदर बाजार में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना सरसावा क्षेत्र के गांव शेखपुरा में दो पक्षों के बीच बिजली के कनेक्शन को लेकर विवाद हुआ था, जो अब भी चल रहा है। प्रकरण नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी के पास भी पहुंचा था, लेकिन दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हो पाया। इसी दौरान गांव शेखपुरा के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया। इसमें युवक ने विधायक को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। विधायक के समर्थक ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, विधायक मुकेश चौधरी का कहना है कि उनका मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। आरोपी के खि...