रुडकी, जून 3 -- दो दिन से चल रही कमर्चारियों की हड़ताल विधायक की मध्यस्ता के बाद समाप्त हो गई। कंपनी प्रबंधन की ओर से कमर्चारियों की मांगे मान ली और सरकार की नियमावली के अनुसार वेतन देने पर सहमति बनी है। रुड़की के समीप तांशीपुर स्थित एक कंपनी के कर्मचारियों ने वेतन कम दिए जाने एवं उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोमवार से धरना शुरू किया था। मंगलवार को उनका धरना दूसरे दिन भी जारी था। मंगलवार शाम कमर्चारियों के बीच पहुंचे झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने उनसे वार्ता की और कमर्चारियों को उनकी लड़ाई में साथ देने का वादा किया। इसके बाद मौके पर लेबर अस्टिटेंट कमिश्नर धर्मराज को भी बुलाया गया। दोनों की मध्यस्ता में कंपनी प्रबंधन से वार्ता हुई और कमर्चारियों की मांगों को उनके सामने रखा गया। कमर्चारियों के अनुसार उन्हें सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम वे...