बदायूं, दिसम्बर 10 -- बिल्सी। विधानसभा क्षेत्र के हरगनपुर, पीतम नगर, पीतम नगला, खिरकवारी मानपुर पुख्ता, जरीफपुर गढ़िया, बसंत नगर, मुजरिया, बुटला, छतुईया, नैथुआ, जिनौरा, कोठी नगला, कुढ़ा नरसिंहपुर और सुकटिया आदि गांव में भारी कीचड़ और जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी। विधायक हरीश शाक्य ने इन मार्गों के नवनिर्माण और पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृति दिलवाई है। इसके अलावा कछला से हुसैनपुर-बक्सर खालसा मार्ग तथा बिल्सी से इस्लामनगर मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण भी कराया गया। लोक निर्माण विभाग के तहत कुल 55.045 किलोमीटर मार्ग और लघु सेतु का निर्माण 132.87 करोड़ रुपए की लागत से जनहित में स्वीकृत किया गया है। विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्रवासियों को आवागमन में कोई कठिनाई नहीं होगी और भविष्य में ...