नोएडा, सितम्बर 15 -- दादरी, संवाददाता। पुलिस ने दादरी के विधायक की सोशल मीडिया पर छवि धूमिल करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दोनों ने नौकरी लगवाने के नाम पर विधायक के बेटे द्वारा 50 हजार रुपये मांगने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। हालांकि, कुछ देर बाद आरोपियों ने वीडियो को डिलीट कर दिया था। गुर्जर कॉलोनी के रहने वाले विपिन भाटी ने कोतवाली में दादरी विधायक तेजपाल नागर की छवि धूमिल करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि नई बस्ती गांव के अशोक भाटी और जैतपुर गांव के संजय रावल द्वारा फर्जी आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर विधायक की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संजय ने आरोप लगाया कि नौकरी लगवाने के नाम पर विधायक के बेटे ने पचास हजार रुपये की ...