रुद्रपुर, फरवरी 10 -- खटीमा। विधायक भुवन कापड़ी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र की ग्रामसभा सिसैया के मेलाघाट में राज्य योजना के तहत बन रहे मार्ग का निरीक्षण किया। कार्य में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल लोनिवि अधिकारियों को पूर्ण मानकों से कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। विधायक ने ग्रामसभा सिसैया के तोक मेलाघाट में प्राथमिक विद्यालय में विधायक निधि द्वारा 4 लाख 90 हजार की लागत से बने ओपन जिम का उद्घाटन किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष अनमोल वर्मा, पूर्व प्रधान दीपक कुमार, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ब्रजमोहन, अजय कुमार, शेष कुमार, भरत शर्मा, मदन शर्मा, सतेंद्र कुमार, कमान सिंह, राहुल कुमार, छोटेलाल यादव, मनोज कोहली आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...