प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने के लिए 'प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत 'स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना के तृतीय चरण का शुभारंभ रविवार को हुआ। सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, एसडीएम सदर शैलेंद्र वर्मा आदि ने बेल्हा देवी मंदिर सई घाट पर सफाई की। इस दौरान ट्रक यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, संत निरंकारी मंडल के जिला संयोजक राधेश्याम मौर्य, सेवादल के क्षेत्रीय संचालक राम प्यारे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...