रुद्रप्रयाग, सितम्बर 9 -- केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने बीते कई दिनों से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों की हर समस्या के समाधान का भरोसा दिया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऊखीमठ के भटवाड़ी गांव में धान की मडाई कर रहे लोगों के बीच जाकर धान की मडाई की। विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि खेती को बढ़ावा देने के लिए हमें किसानों के मनोबल को भी मजबूत करना होगा। कहा कि वे स्वयं खेती को पहाड़ की रीड़ मानती है। इसलिए जहां भी खेतों में किसान काम करते दिखते हैं वे सीधे उनके बीच जाकर उन्हें प्रोत्साहित करती है। मंगलवार को उन्होंने भटवाड़ी गांव में ग्रामीणों के साथ कुछ देर धान की मडाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...