पटना, नवम्बर 20 -- एमपी-एमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी ने गुरुवार को दुलारचंद हत्याकांड में आरोपित मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी खारिज कर दी। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह बेऊर जेल में बंद हैं। अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने दुलारचंद हत्याकांड मामले में जमानत के लिए अर्जी दायर की थी। जमानत अर्जी पर सुनवाई करने के बाद अदालत ने इसे खारिज कर दिया। 29 अक्तूबर को मोकामा के बसावनचक गांव के पास चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गयी थी। पटना पुलिस और सीआईडी की टीम इस हत्याकांड की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...