चम्पावत, नवम्बर 29 -- टनकपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुरविन्दर सिंह चंडोक ने कार्यकर्ताओं से विधान सभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। टनकपुर में हुई बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने की वकालत की। बाद में हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। यहां जिला सह प्रभारी हिमांशु बिष्ट, जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला महामंत्री पूरन महरा, जिपं उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, जिपं सदस्य सरस्वती चंद, सुनीता मुरारी, भुवन पांडेय, तुलसी कुवंर, कुमुद जोशी ,शशांक गोयल, गिरीश गहतोड़ी, रीता कलखुड़िया आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...