कोटद्वार, जून 21 -- उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधान सभा विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मालवीय उद्यान में भारत स्वाभिमान न्यास और पतंजलि योग समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ सामूहिक योग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाकर एक नई ऊंचाई प्रदान की है। आज न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में योग घर-घर तक पहुँच चुका है। योग केवल स्वास्थ्य को ठीक रखने का माध्यम ही नहीं है, बल्कि यह हमें हमारी प्राचीन संस्कृति से भी जोड़ता है। विद्यालयों में शिक्षा के साथ योग का समावेश यह दर्शाता है कि यह भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने का कार्य कर रहा...