बगहा, नवम्बर 12 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के पक्ष में डाले गये वोटो की गणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां आंरभ कर दी गयी। स्थानीय बाजार समिति परिसर में त्रस्तिरीय सुरक्षा घेरे के बीच आगामी 14 नवंबर को मतगणना करायी जायेगी। भारत नर्विाचन आयोग की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मिले दिशा नर्दिेश के अनुरुप मतगणना की तैयारी को लेकर जिला नर्विाचन विभाग अपनी तैयारी में जुट गया। मतगणना की सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी। मतगणना को लेकर बज्रगृह खोलने, बज्रगृह से ईवीएम मतगणना टेबल तक लाने की प्रक्रिया की भी वीडियोग्राफी करायी जायेगी। मतगणना के लिए विधानसभावार काउंटिंग हॉल की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक काउंटिंग हॉल में 14-14 मतगणना टेबल होगा।प्रत्येक काउंटिंग हॉल में एक एक एआरओ का टेब...