लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान मंडल के मानसून सत्र के सत्रावसान कर दिया गया है। विधानसभा व विधान परिषद के मानसून सत्र का सत्रावसान 31 अगस्त से किया गया है। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे और प्रमुख सचिव विधान परिषद डा. राजेश सिंह के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर सत्रावसान की घोषणा की गई है। मालूम हो कि विधानमंडल का मानसून सत्र 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक चला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...