सीतामढ़ी, फरवरी 14 -- रीगा। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को विधान पार्षद रेखा कुमारी ने भवन का उद्घाटन किया। विधान पार्षद कोष से 14 लाख 88 हजार रुपये की लागत से भवन का निर्माण हुआ है। मौके पर जनप्रतिनिधियों से कहा कि अब वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया तक के लिए बैठक करने या किसी भी प्रकार का विचार विमर्श करने का स्थान प्रखंड कार्यालय परिसर में उपलब्ध हो गया है। उद्घाटन के मौके पर बीडीओ संजय पाठक, मुखिया संघ के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता चंदेश्वर पूर्वे, पूर्व मुखिया पवन कुमार, रामवृक्ष महतो, भाजपा नेता रमेश प्रसाद सिंह, मंडल भाजपा अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, राजीव रंजन उर्फ मुन्ना, लोजपा अध्यक्ष विजय पासवान, बृजेश माझी, अभिराम पटेल, अजीत पटेल, रामबाबू साह, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...