प्रयागराज, अप्रैल 12 -- प्रयागराज। सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधाई समाधिकारी समिति की बैठक शुरू हो गई है। सभापति डॉ़ मानसिंह यादव की अध्यक्षता में सबसे पहले फतेहपुर के अफसरों के साथ बैठक जारी है। इसमें जिले की समस्याओं व सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा होगी। इसके बाद प्रतापगढ़ और कौशाम्बी के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। सबसे बाद में प्रयागराज के अफसरों के साथ बैठक होगी। समिति अपनी पूरी रिपोर्ट शासन को देगी, जिसके बाद जिले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...