गाजीपुर, जुलाई 7 -- गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक शहर के एमएएच इंटर कॉलेज में हुई। बैठक में स्थानांतरित शिक्षकों की समस्याओं, एनपीएस की धनराशि का विगत 15 माह से लंबित रहने, पुरानी पेंशन व्यवस्था से स्थापित शिक्षकों का एनपीएस की धनराशि का जीपीएफ में अंतरित करने का कार्य लंबित रहने, नोशनल वेतन वृद्धि पत्रावलियों के लंबित रहने व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोष व्यक्त किया गया। इसके साथ ही साथ ऑनलाइन उपस्थिति और आगामी वर्ष 2026 में स्नातक व शिक्षक विधान परिषद चुनाव पर चर्चा की गई। जिसमें जनपद से स्नातक प्रत्याशी के रूप में चौधरी दिनेश चंद राय की प्रत्याशिता पर जिला कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। बैठक में संगठन के प्रदेशीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय, नारायण उपाध्याय, प्रकाश...