लखनऊ, फरवरी 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधान परिषद की कार्यवाही महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 26 व 27 फरवरी को स्थगित रहेगी। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में हुए निर्णय की जानकारी मंगलवार को अधिष्ठाता डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने सदन को दी। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से विधान परिषद में बजट पर चर्चा की जाएगी। एक व दो मार्च को शनिवार और रविवार के कारण अवकाश रहेगा जबकि तीन व चार मार्च को बजट पर चर्चा के साथ ही विधायी कार्य संपन्न होंगे। पांच मार्च को बजट पर चर्चा के साथ ही विनियोग विधेयक पर चर्चा का कार्यक्रम तय किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...