संतकबीरनगर, जून 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बारात एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए स्थल उपलब्ध कराने की दिशा में शासन ने पहल की है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक विधान सभा में पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराया जाएगा। पहले चरण में प्रदेश की 71 विधानसभा क्षेत्रों में पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में जनपद संतकबीरनगर में एक पंचायत उत्सव भवन बनाए जाने के लिए 1.41 करोड़ रुपये आवंटित हुआ है। डीपीआरओ ने सभी एडीओ पंचायत को पत्र जारी करके मानक को पूर्ण करने वाले ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव के साथ-साथ भूमि की प्रमाणित खसरा-खतौनी व निर्विवाद भूमि होने का एसडीएम से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने को कहा है। प्रदेश की करीब 70 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्...