सासाराम, मई 22 -- डेहरी, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। डेहरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र के बीएलओ की कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन अनुमंडलीय अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार के द्वारा किया गया। मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के प्रशिक्षण दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर विकास कुमार दुबे एवं नगर परिषद के सीटी मैनेजर ने इस दौरान सभी बीएलओ को प्रपत्र भरने का सही तरीका तथा बीएलओ एप के संबंध में जानकारी दी। उन्हें उनके अधिकार, कर्तव्य सहित डोर टू डोर जाकर सर्वे के निर्देश दिए गए। बीएलओ को इस दौरान क्या सावधानियां बरतने व फार्म एक से फार्म उन्नीस तक कैसे भरा जाएगा यह भी बताया गया। कार्यशाला में ही बीएलओ का ग्रुप ब...