सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- शिवहर। स्थानीय विधायक चेतन आनंद ने शुक्रवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। वे पिछले चुनाव में राजद से विधायक चुने गए थे। सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने के दौरान चेतन आनंद ने पाला पदल कर राजद से जदयू का दामन थाम लिया था। उनकी मां अभी शिवहर जदयू की सांसद हैं। विधानसभा से इस्तीफा देते ही राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...