लखनऊ, अगस्त 11 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले विपक्षी समाजवादी पार्टी, सपा के विधायकों ने सोमवार को विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। वहीं, सत्र से पहले शिवपाल सिंह यादव ने भी सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नौ साल की नाकामियों को छुपा रहे हैं। शिवपाल ने ये बात विधानसभा के 24 घंटे के लिए चलने वाले सत्र को लेकर बोली। योगी सरकार 'विज़न डॉक्यूमेंट' पर विस्तृत चर्चा के लिए 24 घंटे के लिए सत्र चलाएगी। इस पर शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीजेपी सरकार अपनी नौ साल की नाकामियों को छुपाने के लिए चार दिन में ही एक दिन चौबिस घंटे का विधान सभा सत्र चलाना चाह रही है। बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल है और अपनी नाकामियों, विफलता और विकास के झूठे एजेण्डों को छुपाने के ...