नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर दिल्ली विधानसभा में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब की विरासत हमें स्मरण कराती है कि लोकतंत्र तभी मजबूत रहता है जब न्याय, समानता और मानवीय गरिमा हर संस्था का मार्गदर्शन करे। गुप्ता ने कहा कि डॉ. आंबेडकर की संवैधानिक दृष्टि आज भी देश के लोकतांत्रिक संस्थानों के लिए एक नैतिक आदर्श बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...