देहरादून, जून 21 -- उत्तराखंड विधान सभा द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय योग दिवस शिविर में शनिवार को योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने विधानसभा के अधिकारियों, कर्मचारियों को सामूहिक रूप से योगाभ्यास कराया। सचिव विधान सभा ने योगाचार्य बिपिन जोशी और अन्य योग शिक्षकों को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ और उत्तराखंड के ऑर्गेनिक उत्पाद भेंट कर स्वागत किया। बिपिन जोशी ने सभी से संकल्प लेकर वर्ष भर योग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर योग शिक्षक विनय प्रकाश, योगाचार्य अंबिका उनियाल, अदिति उनियाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...