नई दिल्ली, जून 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को सदन के नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नवीनीकरण और आधुनिकीकरण तेज गति से हो रहा है। इस दौरान उनके साथ विधानसभा सचिव और पीडब्लूडी के अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष को बताया गया कि विधानसभा भवन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। खासतौर नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन को लागू करने और आगामी मानसून सत्र से पहले विधानसभा को पेपरलेस बनाने पर काम हो रहा है। विधानसभा सदन में अत्याधुनिक डिजिटल कांफ्रेंस और नेटवर्किंग सिस्टम लगाया जा रहा है जो पारदर्शिता, कार्यक्षमता और कागज रहित प्रशासन को बढ़ावा देगा। इस प्रणाली में स्मार्ट डेलीगेट यूनिट (माइक, वोटिंग पैनल, बहुभाषी अनु...